PSL 2025: पाकिस्तान क्रिकेट किसी न किसी वजह से चर्चा में बना रहता है। हाल ही में पाकिस्तान सुपर लीग 2025 के ड्रॉफ्ट का आयोजन हुआ। इस ड्रॉफ्ट के जरिए टीमों ने कई बड़े खिलाड़ियों को अपने स्क्वॉड में शामिल किया। हालांकि कुछ खिलाड़ी ऐसे भी रहे जिन्हें ड्रॉफ्ट में ही नहीं चुना गया। ऐसे ही एक खिलाड़ी ने ड्रॉफ्ट में ना चुने जाने से नाराज होकर अचानक संन्यास का ऐलान कर दिया। इस पाकिस्तीन खिलाड़ी ने महज 22 साल की उम्र में PSL से रिटायरमेंट ले लिया। 

PSL को कहा अलविदा
पाकिस्तान के तेज गेंदबाज इहसानुल्लाह ने PSL 10 ड्राफ्ट में नजरअंदाज किए जाने के बाद PSL को अलविदा कह दिया। 22 साल के  इहसानुल्लाह अपनी तेज रफ्तार गेंदबाजी के लिए जाने जाते हैं। वह 150+ किमी प्रति घंटे की रफ्तार से गेंदबाजी करते हैं। इसके बावजूद उन्हें PSL के ड्रॉफ्ट में मौका नहीं मिला। इसके बाद उन्होंने संन्यास लेकर सभी को चौंका दिया।

अचानक संन्यास का ऐलान कर चौंकाया
एक न्यूज के साथ बातचीत के दौरान  इहसानुल्लाह ने PSL में कभी ना खेलने की बात कही। उन्होंने कहा कि ये फैसला जज्बात नहीं लिया गया हैं। उन्होंने खुद देखा है कि दुनिया मतलबी। अब वह फ्रेंचाइजी क्रिकेट नहीं खेलना चाहते। आज के बाद सब खत्म। वह बायकॉट करते हैं और PSL से संन्यास ले रहे हैं। अब कभी PSL में नहीं खेलेंगे। 

24 घंटे बाद लिया वापस रिटायरमेंट फैसला
 इहसानुल्लाह को अभी रिटायरमेंट का ऐलान किए हुए 24 घंटे भी नहीं बीते थे कि वह अपनी जुबान से पलट गए और उन्होंने अपना रिटायरमेंट वापस ले लिया। इहसानुल्लाह ने अपने बयान से पलटते हुए कहा कि उन्होंने भावनाओं में बहकर ये फैसला लिया था और वह अपनी बात वापस लेते हैं। उन्होंने कहा कि उनकी संन्यास लेने की कोई योजना नहीं है, उन्होंने कल भावनाओं में बहकर यह फैसला किया था।

इस वजह से उठाया था बड़ा कदम
उन्होंने आगे कहा कि जब मुझे पीएसएल ड्राफ्ट में नहीं चुना गया, तो दोस्तों और परिवार ने भी मेरे दिमाग में यह बात डाल दी और मैंने गुस्से में आकर संन्यास लेने का ऐलान कर दिया। इहसानुल्लाह ने कड़ी मेहनत करने और घरेलू क्रिकेट में वापसी करने की कसम भी खाई ताकि यह सुनिश्चित हो सके कि अगली बार उन्हें खरीदार मिल सकें और उन्होंने अपने बयान के लिए मुल्तान सुल्तान्स से माफी भी मांगी। इहसानुल्लाह PSL 8 के दौरान सुर्खियों में आए थे। उस सीजन उन्होंने मुल्तान सुल्तान्स के लिए 7.59 की इकॉनमी रेट से 22 विकेट अपने नाम किए थे। इसके बाद उन्हें पाकिस्तान की T20I टीम में चुन लिया गया।। उन्होंने मार्च 2023 में अफगानिस्तान के खिलाफ अपना इंटरनेशनल डेब्यू किया और फिर न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज में भी हिस्सा लिया। इहसानुल्लाह ने उसी सीरीज के दौरान अपना पहला वनडे कैप भी हासिल किया।