टीम इंडिया की ट्रेनिंग में मिला अनजान मेहमान, खिलाड़ी संभाले आपा
नई दिल्ली: महिला वर्ल्ड कप 2025 में टीम इंडिया ने धमाकेदार शुरुआत की है. उसने अपने पहले ही मैच में श्रीलंका को हराया. अब 5 अक्टूबर को भारतीय टीम का सामना पाकिस्तान से होगा. ये मैच श्रीलंका की राजधानी कोलंबो में होगा. जिसके लिए भारतीय टीम श्रीलंका पहुंच गई है और अपनी तैयारी शुरू कर चुकी है. लेकिन 3 अक्टूबर की शाम कोलंबो के आर प्रेमदास स्टेडियम में टीम इंडिया के प्रैक्टिस सेशन के दौरान एक ऐसी घटना घटी जिसने हर किसी को हैरान कर दिया.
टीम इंडिया के प्रैक्टिस सेशन में घुसा सांप
श्रीलंका के आर प्रेमदासा स्टेडियम में भारतीय महिला क्रिकेट टीम के प्रैक्टिस सेशन के दौरान एक अनोखी घटना घटी. टीम जब तैयारी में जुटी थी, तभी मैदान पर एक सांप रेंगता हुआ दिखाई दिया. यह सांप, जिसे स्थानीय लोग गरंडिया कहते हैं, स्टेडियम की नालियों और स्टैंड के पास देखा गया. हालांकि, श्रीलंका में यह कोई पहला मौका नहीं है जब इस स्टेडियम में सांप देखा गया हो. इससे पहले लंका प्रीमियर लीग और श्रीलंका-बांग्लादेश वनडे मैच के दौरान भी सांप मैदान पर आ चुका है.
मैदानकर्मियों ने बताया कि यह सांप गैर-जहरीला है और आमतौर पर चूहों की तलाश में रहता है. उन्होंने इसे सामान्य घटना बताते हुए कहा कि यह सांप किसी के लिए खतरा नहीं है. बता दें, भारतीय खिलाड़ी उस समय सेंटर विकेट से नेट्स की ओर बढ़ रही थीं, जब यह सांप दिखा. लेकिन हैरानी की बात यह रही कि खिलाड़ियों ने इस स्थिति में घबराने के बजाय इसे दिलचस्पी के साथ देखा. उनके साथ मौजूद कोचिंग स्टाफ और मीडिया कर्मी भी इस दृश्य को देखकर हैरान थे.
पाकिस्तान पर टीम इंडिया का दबदबा
भारत और पाकिस्तान के बीच खेले जाने वाले इस मैच में टीम इंडिया जीत की बड़ी दावेदार है. दरअसल, भारतीय महिला टीम ने पाकिस्तान के खिलाफ कुल 11 वनडे मैच खेले हैं और सभी में जीत हासिल की है. ऐसे में टीम इंडिया की नजर एक और जीत दर्ज करके अपने दबदबे को बरकरार रखने पर रहने वाली है. वहीं, हाल ही में पुरुष एशिया कप 2025 के दौरान दोनों देशों की बीच जमकर बवाल देखने को मिला था. ऐसे में ये मैच और रोमांचक हो सकता है.
चेन्नई से दिल्ली जा रहे किसानों को मध्य प्रदेश में ट्रेन से उतारा, अन्नदाता का अर्धनग्न प्रदर्शन
बिहार में नई सरकार: नीतीश कुमार के नाम पर आज सकती है मुहर , गृह विभाग और स्पीकर पद पर सियासी खींचतान
स्कूल का वार्डन के डर से खाया बदबू वाला खाना, पूर्णियां में 15 छात्राओं की हालत खराब
आज किसानों के खाते में आएगी 21वीं किस्त, जानिए कैसे और कब मिलेगा पैसा?
दिल्ली ब्लास्ट मामला : अल-फलाह ग्रुप के चेयरमैन जवाद सिद्दीकी को कोर्ट ने भेजा ईडी की हिरासत में, जानिए आगे क्या होगा?
छत्तीसगढ़ में EOW-ACB की बड़ी कार्रवाई...पटवारी से आरआई बने अधिकारियों के घर पर दबिश, 20 जगहों पर छापेमारी, जानिए क्या है मामला?
छत्तीसगढ़ में कड़ाके की ठंड: शीतलहर की चेतावनी, जानिए किन जिलों में है अलर्ट और क्या है आगे का पूर्वानुमान?
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 16वें वित्त आयोग के प्रतिनिधिमंडल से मुलाकात की
CM आज छतरपुर, सतना और पन्ना जिले में, जानिए क्या है पूरा कार्यक्रम और कैसे होगा दौरा?
ऑरेंज ऑकलीफ बनेगी मध्य प्रदेश की राजकीय तितली, सूखा पत्ता समझ खा जाएंगे धोखा