मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने निवास स्थित समत्व भवन में वीडियो कॉन्फ्रेन्सिंग के माध्यम से प्रदेश में चल रहे #जल_गंगा_संवर्धन_अभियान_MP के तहत समस्त जिलों में जल संरक्षण एवं जल संरचनाओं के जीर्णोद्धार हेतु किये जा रहे प्रयासों की समीक्षा कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
ज़िले से वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से सांसद श्री रोडमल नागर, कलेक्टर श्री हर्ष दीक्षित, विधायक नरसिंहगढ़ श्री मोहन शर्मा, विधायक खिलचीपुर श्री हजारीलाल दांगी, विधायक राजगढ़ श्री अमर सिंह यादव,पुलिस अधीक्षक श्री आदित्य मिश्रा, मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री महीप तेजस्वी सहित संबंधित अधिकारीगण व जनप्रतिनिधिगण वर्चुअल उपस्थित रहें।।