राजगढ़ 11 जून, 2024
          जल गंगा संवर्धन अभियान के तहत जनपद पंचायत खिलचीपुर की ग्राम पंचायत  पानखेड़ी के ग्राम पानखेड़ी में आज मंगलवार को खिलचीपुर विधायक श्री हजारीलाल दांगी एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री महीप किशोर तेजस्वी द्वारा तालाब गाद गहरीकरण कार्य का भूमिपूजन कर कार्य प्रारम्भ किया गया। 
         इस अवसर पर खिलचीपुर विधायक श्री हजारीलाल दांगी द्वारा तालाब गाद गहरीकरण कार्य में श्रमदान कर तालाब के पास वृक्षारोपण भी किया। उक्त तालाब गाद गहरीकरण कार्य से तालाब में 5000 घन मीटर तक जल संग्रहण क्षमता बढ़ेगी एवं 5 हेक्टेयर भूमि सिंचित होगी।
      इस दौरान कार्य स्थल पर मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत खिलचीपुर श्री देवेंद्र दीक्षित, प्रभारी सहायक यंत्री श्री प्रबल प्रताप रघुवंशी, उपयंत्री श्री संदीप पाटिल  ग्राम पंचायत के सरपंच, सचिव, ग्राम रोजगार सहायक एवं ग्राम पानखेड़ी के ग्रामीणजन उपस्थित रहे।
...