*राष्ट्रीय बालिका दिवस पर ब्रह्माकुमारीज द्वारा किया बेटियों को सम्मानित* प्रजापिता ब्रह्माक

*राष्ट्रीय बालिका दिवस पर ब्रह्माकुमारीज द्वारा किया बेटियों को सम्मानित*
प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय राजगढ द्वारा ग्राम सरेड़ी के शासकीय हाई स्कूल मैं मनाया गया राष्ट्रीय बालिका दिवस। जिसका उद्घाटन दीप प्रज्वलित कर किया। इस अवसर पर ब्रह्माकुमारी मधु दीदी ने बालिकाओं को शुभकामना देते हुए कहा कि हमारी देवी संस्कृति भारतीय संस्कृति एक श्रेष्ठ संस्कृति थी जहां पहले देवियों का नाम आता था भले पढ़ाई में आज लड़को को आगे बढ़ाया जाता है लेकिन वह भी विद्या के लिए विद्या की देवी सरस्वती को ही पूजते हैं। कोई सैनिक जब देश की रक्षा के लिए जाता है तो देवी से ही शक्ति मांगता है अर्थात सभी बालिकाओं के अंदर वह शक्तियां है, वह गुण है जिनको जागृत कर नियमित पढ़ाई पढ़ने ,शारीरिक मानसिक रूप से सशक्त बन समाज उत्थान में सहभागिता निभाने व परमात्मा शिव से संबंध जोड़ शक्ति स्वरूपा बन अपना जीवन उज्जवल एवं सक्षम बना सकती हैं।वही बीके सुमित्रा दीदी ने राष्ट्रीय बालिका दिवस का उद्देश्य बताते हुए कहा कि समाज में बालिकाओं को उनके अधिकार के प्रति जागरूक करना बालिका शिक्षा, स्वास्थ्य एवं पोषण के महत्व पर जागरूकता बढ़ाना । बेटा बेटी दोनों बराबर अधिकार के हकदार हैं । सशक्त बेटियां सशक्त समाज का निर्माण करती है।इस अवसर पर सुरेखा दीदी ने सभी बालिकाओं को लक्ष्य निर्धारित करने की बात कही और उस लक्ष्य तक आगे बढ़ते रहना है जब तक प्राप्त ना हो और साथ ही दया एवं करुणा की थीम पर सभी को प्रतिज्ञा करवाई। विद्यालय की सभी बालिकाओं को अपनी कक्षा में प्रथम आने पर विशेष पुरस्कार एवं अन्य सभी बालिकाओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया । वही कुमारी करीना एवं पूजा ने बालिका दिवस पर भाषण प्रस्तुत किया। इस अवसर पर विद्यालय के प्रिंसिपल मिश्री दांगी, कान्ता दांगी, रानू वर्मा एवं अन्य स्टाफ मौजूद रहे।