पूरे मध्यप्रदेश में 21 जनवरी 2023 से चल रही है बिजली संविदा आउटसोर्स कर्मचारियों अनिश्चितकालीन कार्

पूरे मध्यप्रदेश में 21 जनवरी 2023 से चल रही है बिजली संविदा आउटसोर्स कर्मचारियों अनिश्चितकालीन कार्य बहिष्कार काम बंद हड़ताल
राजगढ़. पूरे मध्यप्रदेश में दिनांक 21 जनवरी 2023 से बिजली संविदा आउट सोर्स कर्मचारियों की 5 सूत्री मांगों को लेकर अनिश्चित कालीन कार्य बहिष्कार काम बंद हड़ताल चल रही है। इसी क्रम में राजगढ़ जिले के समस्त संविदा आउटसोर्स कर्मचारी जिला मुख्यालय राजगढ़ के मंगल भवन में इकट्ठा हुए और एक होकर के महाप्रबंधक मध्यप्रदेश मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी व्रत राजगढ़ को ज्ञापन सौंपकर हड़ताल के दौरान कर्मचारियों पर की गई कार्रवाई का विरोध किया। इसके बाद सभी संविदा आउटसोर्स कर्मचारी रैली रैली निकालकर कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंचे जहां पर कलेक्टर के नाम तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा। उल्लेखनीय है कि इस हड़ताल के संबंध में पहले ही अवगत करा दिया गया था लेकिन फिर भी कर्मचारियों पर आंदोलन को कुचलने के लिए कार्रवाई की जा रही है जो कि असंवैधानिक है। धरना ज्ञापन में सैकड़ों संविदा आउटसोर्स कर्मचारी मौजूद थे।
*ये है प्रमुख मांगे*
आउटसोर्स कर्मचारियों का बिजली कंपनियों में संविलियन किया जाए, संविदा कर्मचारियों को नियमित किया जाए, समान कार्य समान वेतन का लाभ दिया जाए, ठेकेदारी प्रताप बंद की जाए, ओल्ड पेंशन बहाल की जाए।