नेत्र जांच शिविर में नेत्रदान संकल्प- निशुल्क नेत्रजाँच शिविर एवं मोतियाबिंद ऑपरेशन के आयोजन स

नेत्र जांच शिविर में नेत्रदान संकल्प-
निशुल्क नेत्रजाँच शिविर एवं मोतियाबिंद ऑपरेशन के आयोजन समाज के प्रेरणास्रोत ईश्वर सिंह तोमर बटावदा के जन्मदिन एवं सद्गुरु सेवा ट्रस्ट के संयुक्त तत्वाधान में बुधवार को छापीहेड़ा में आयोजित हुआ।
शिविर में 350 लोगो की आखों की जांच की गई तथा 50 लोगो के मोतियाबिंद के ऑपरेशन के लिए आनन्दपुर चिकित्सालय ले जाया जा रहा है,
जांच शिविर से पूर्व आयोजित समारोह में सगठन प्रांतीय सह कारवा हेमन्त सेठिया ने अपने उद्बोधन में ज्योति की महत्ता बताते हुए उपस्थित लोगों से अपील कि की हम सभी को नेत्रदान करना चाइए।
हमारे बाद भी हमारी आंखे जीवित रहे एवं ज्योति विहीन लोगो की आंखों को दृष्टि देती रहे। नवज्योति नेत्रदान समिति जीरापुर की अध्यक्ष पूजा गुप्ता ने कहा कि नेत्र जीवमात्र के लिए अमूल्य हैं ।जन्म के पश्चात मानव इन्ही आखों से दुनिया देखता हैं इन्ही आखों की सार सम्हाल करना बहुत लाजमी हैं।समय समय पर इसप्रकार के शिविर गरीब लोगों के लिए एक अवसर प्रदान करते हैं ताकि नेत्रजाँच होती रहे।सुश्री गुप्ता ने खुशी व्यक्त की कि ने जांच शिविर के दौरान चार नेत्रदान संकल्प हुआ जिसमे ईश्वर सिंह तोमर, रामबाबु नागर, अमित झंझावात रेखा झंझावात ने लिया इन नेत्रों से हम दुनिया देखे व हमारे बाद हमारे नेत्रों से दृष्टिहीन दुनिया देखे। इस हेतु आप मरणोपरांत अपने नेत्रदान कर एक मानव सेवा का पुण्य अर्जन करे।
समारोह में नवज्योती नेत्रदान समिति सदस्य विष्णु सिंह पंवार, घनश्याम भिलाला, मनीष गुप्ता एवं विभाग संघचालक लक्ष्मीनारायण चौहान झिरी,प्रेमसिंह दांगी जिला संघचालक पूर्व विधायक हजारीलाल दांगी, पूर्व जिला पँचायत अध्य्क्ष ज्ञानसिंह गुजर्र, भाजपा जिला उपाध्यक्ष मुकेश राठौर ,जिला पँचायत सदस्य गंगाराम परमार, मण्डल अध्य्क्ष निर्मल गुप्ता, हनुमान पाटीदार आदि मौजूद रहे व मंच संचालक श्याम बिहारी कौशिक ने किया