स्क्रान्ति पर प्रसन्नता किट वितरित जीरापुर,15 जनवरी, उत्तरायण के महापर्व पर जरूरतमंद बालक बालिक

स्क्रान्ति पर प्रसन्नता किट वितरित
जीरापुर,15 जनवरी, उत्तरायण के महापर्व पर जरूरतमंद बालक बालिकाओं के मध्य प्रसन्नता व खुशी की अभिवृद्धि करने के ध्येय से नवज्योति नेत्रदान समिति जीरापुर द्वारा मकर संक्रांति पर किट तिल्ली गजक नमकीन,गर्म टोपा, कॉपी, पैंसिल रबर कटर स्केल आदि वितरीत किया गया।
इस अवसर पर नेत्रदान समिति की अध्यक्ष पूजा गुप्ता ने कहा कि मकरसंक्रांति पर प्रेम,प्रीत समभाव व खुशी अमीर गरीब सब मे होनी चाहिए।
वितरित शैक्षिक सामग्री बालको में पढ़ाई के प्रति मोह उतपन्न करेगा जिससे उनका एवं उनके परिवार का जीवन रोशन होगा।
जरूरतमंद बालक बालिकाओं हेतु किट वितरण में पूर्व विधायक हजारीलाल दांगी नवज्योती नेत्रदान समिति पदाधिकारी विष्णु सिंह पंवार घनश्याम भिलाला गिरिराज गुप्ता रवि भावसार विशाल गुप्ता मुनीम जी मनीष गुप्ता नेहा द्वारकेश बरोंज पूजा गुप्ता व गोवर्धन बैरिस्टर बलराम टाँक आदि ने भाग लिया।