ब्यावरा शहर में 16 जनवरी को होगी खाटू श्याम की विशाल भजन संध्या प्रसिद्ध भजन गायक नंदू भैया और गायि

ब्यावरा शहर में 16 जनवरी को होगी खाटू श्याम की विशाल भजन संध्या प्रसिद्ध भजन गायक नंदू भैया और गायिका केमिता राठौर देंगी भजनों की प्रस्तुति
ब्यावरा। श्री श्याम सुदामा मित्र मंडल एवं श्याम मित्र मंडल के तत्वावधान में 16 जनवरी को ब्यावरा शहर के प्रोग्रेसिव हाइट्स स्कूल में शाम 7:30 बजे से भव्य भजन संध्या का आयोजन किया जाएगा। आयोजककर्ता चंद्र प्रकाश ऐरन चंदू भैया ने बताया कि इस भजन संध्या में श्याम जगत के प्रसिद्ध भजन गायक गुरूदेव नंदकिशोर शर्मा (नंदू भैया) अहमदाबाद और उदयपुर की प्रसिद्ध भजन गायिका केमिता राठौर के द्वारा बाबा खाटू श्याम के एक से बढ़कर एक भजनों की प्रस्तुति दी जाएगी। भजन संध्या को सफल बनाने को लेकर तैयारियां की जा रही है। भजन संध्या के दौरान बाबा खाटू श्याम का भव्य दरबार सजाया जाएगा। इसके साथ ही अखंड ज्योत जलाकर बाबा खाटूश्याम को सवामणी व छप्पन भोग लगाया जाएगा।