*जिला पंचायत उपाध्यक्ष ने किया स्कूलों का निरीक्षण* *कई समस्या आई सामने ,शीघ्र निदान करवाने का दिय

*जिला पंचायत उपाध्यक्ष ने किया स्कूलों का निरीक्षण*
*कई समस्या आई सामने ,शीघ्र निदान करवाने का दिया आश्वाशन*
राजगढ जिले के जिला पंचायत उपाध्यक्ष (शिक्षा स्थाई समिति के अध्यक्ष) पर्वत यादव ने शुक्रवार को नरसिंहगढ़ ब्लॉक के ग्राम जामुनिया गोप चौहान एवं एवं जामुनिया जोहार में स्कूल में पहुंच कर निरीक्षण,एवं इस दौरान मौजूद विधार्थियो के साथ शिक्षको से रूबरू हुए,और वहां की समस्याएं सुनी एवं सुझाव जाने ,साथ ही कक्षा 9 वी व 6 टी के विधार्थियो ने भी अपनी समस्या बताते हुए साइकल अभी तक नहीं मिली ,जिसकी भी मांग रखी,साथ ही जामोनियां जोहार में हाई स्कूल बिल्डिंग की मांग की गई,जिसका जिला पंचायत उपाध्यक्ष पर्वत यादव ने शीघ्र ही समाधान करवाने का आश्वासन दिया,
इस मौके पर युवा कांग्रेस के जिला महामंत्री जगदीश मीणा,जामोनियाँ जोहार सपरंच प्रतिनिधि अभिषेक नागर, किशोर नागर एवं शिक्षक गण मौजूद थे,
बिल्डिंग संबंधी समस्याएं बताई एवं शीघ्र हल करने हेतु आश्वस्त किया।