*पचोर में 107 जोड़ों के साथ राकेश सक्सेना ने 51वीं बार किया रक्तदान* ____________________ हिंदू उत्सव समिति के तत्व

*पचोर में 107 जोड़ों के साथ राकेश सक्सेना ने 51वीं बार किया रक्तदान*
____________________
हिंदू उत्सव समिति के तत्वधान में गायत्री चित्रांश स्कूल पचोर में रक्तदान का आयोजन किया जिसमें नगर की विभिन्न संस्थानों की सहभागिता रही। स्वामी विवेकानंद जी के जन्म उत्सव युवा दिवस पर प्रात:10:30
पर हिंदू उत्सव समिति के संरक्षक श्रीराम गोयल,मनीष सक्सेना जगमोहन जाट,दामोदरसिंह लहरी, नपा अध्यक्ष विकाश करोडिया,हिंदू उत्सव समिति अध्यक्ष संजय दीक्षित कार्यक्रम के अतिथि हरिसिंह केशवाल,चंचल मंगल कवि राजेश शर्मा सत्यम ब्लड बैंक प्रभारी डाक्टर धर्मेंद्र भदौरिया,पुलिस निरीक्षक डी.पी लोहिया की उपस्तिथि में विवेकानंद जी के चित्र पर माल्यार्पण दीप प्रज्ज्वलित राष्टीय ध्वज फहराया कर राष्ट्रीय गान के साथ रक्तदान का शुभारंभ किया।नगर के सभी वर्गों के नागरिकों ने रक्तदान किया।गायत्री चित्रांश स्कूल में आयोजित इस रक्तदान शिविर की अनेक विशेषता रही।जिसमें कायस्थ समाज के जिलाध्यक्ष राकेश सक्सेना ने (51)इक्कावन वी बार अपना खून का महादान साथ में कायस्थ समाज के 51 सामाजिक बंधुओ का भी रक्त दान कराया।रक्तदान शिविर में कुल 687 यूनिट रक्त का महादान किया। जो की नगर के लिए एक शानदार उपलब्धि रही। शिविर में 107 पति पत्नी के जोड़ों ने रक्तदान किया।पहली बार रक्त देने वालों में महिला 110 पुरुष 70 थे।पांच बार से अधिक बार रक्त देने वालों पुरुषों की संख्या 400 से अधिक रही।
खून एकत्रित करने के लिए भोपाल,इंदौर,गुना,सीहोर,
शाजापुर,राजगढ़ जिला चिकित्सालय की टीम उपस्थित रही।सभी टीमों ने रक्तदान शिविर में रक्त दान करने वालों को प्रमाण पत्र वितरित किए गए।रक्तदान के इस आयोजन में नगर के गायत्री परिवार,संस्था उड़ान, डीसीबी बैंक,गायत्री चित्रांश विद्या मंदिर,नगर परिषद सहित अन्य संस्थाओं की सहभागिता रही।
हिंदू उत्सव समिति अध्यक्ष संजय दीक्षित अमित बंसल मयंक सक्सेना संजय गुप्ता गोपाल तिवारी दीपक शुक्ला प्रकाश जायसवाल महेश भंडारी काका पंकज व्यास मोनू बाहेती दीपक जुलानिया मनीष अग्रवाल आशीष शर्मा अभिषेक पराशर तनु हर्षित सक्सेना विनोद सक्सेना कपिल सक्सेना लोकेंद्र सोलंकी ने सभी का आत्मीय धन्यवाद व्यक्त किया कार्यक्रम का संचालन मनीष सक्सेना,अमित बंसल ने आभार संजय हिंदू उत्सव समिति के तत्वधान में गायत्री चित्रांश स्कूल पचोर में रक्तदान का आयोजन किया जिसमें नगर की विभिन्न संस्थानों की सहभागिता रही। स्वामी विवेकानंद जी के जन्म उत्सव युवा दिवस पर प्रात:10:30
पर हिंदू उत्सव समिति के संरक्षक श्रीराम गोयल,मनीष सक्सेना जगमोहन जाट,दामोदरसिंह लहरी, नपा अध्यक्ष विकाश करोडिया,हिंदू उत्सव समिति अध्यक्ष संजय दीक्षित कार्यक्रम के अतिथि हरिसिंह केशवाल,चंचल मंगल कवि राजेश शर्मा सत्यम ब्लड बैंक प्रभारी डाक्टर धर्मेंद्र भदौरिया,पुलिस निरीक्षक डी.पी लोहिया की उपस्तिथि में विवेकानंद जी के चित्र पर माल्यार्पण दीप प्रज्ज्वलित राष्टीय ध्वज फहराया कर राष्ट्रीय गान के साथ रक्तदान का शुभारंभ किया।नगर के सभी वर्गों के नागरिकों ने रक्तदान किया।गायत्री चित्रांश स्कूल में आयोजित इस रक्तदान शिविर की अनेक विशेषता रही।जिसमें कायस्थ समाज के जिलाध्यक्ष राकेश सक्सेना ने (51)इक्कावन वी बार अपना खून का महादान साथ में कायस्थ समाज के 51 सामाजिक बंधुओ का भी रक्त दान कराया।रक्तदान शिविर में कुल 687 यूनिट रक्त का महादान किया। जो की नगर के लिए एक शानदार उपलब्धि रही। शिविर में 107 पति पत्नी के जोड़ों ने रक्तदान किया।पहली बार रक्त देने वालों में महिला 110 पुरुष 70 थे।पांच बार से अधिक बार रक्त देने वालों पुरुषों की संख्या 400 से अधिक रही।
खून एकत्रित करने के लिए भोपाल,इंदौर,गुना,सीहोर,
शाजापुर,राजगढ़ जिला चिकित्सालय की टीम उपस्थित रही।सभी टीमों ने रक्तदान शिविर में रक्त दान करने वालों को प्रमाण पत्र वितरित किए गए।रक्तदान के इस आयोजन में नगर के गायत्री परिवार,संस्था उड़ान, डीसीबी बैंक,गायत्री चित्रांश विद्या मंदिर,नगर परिषद सहित अन्य संस्थाओं की सहभागिता रही।
हिंदू उत्सव समिति अध्यक्ष संजय दीक्षित अमित बंसल मयंक सक्सेना संजय गुप्ता गोपाल तिवारी दीपक शुक्ला प्रकाश जायसवाल महेश भंडारी काका पंकज व्यास मोनू बाहेती दीपक जुलानिया मनीष अग्रवाल आशीष शर्मा अभिषेक पराशर तनु हर्षित सक्सेना विनोद सक्सेना कपिल सक्सेना लोकेंद्र सोलंकी ने सभी का आत्मीय आभार व्यक्त किया कार्यक्रम का संचालन मनीष सक्सेना,अमित बंसल ने आभार संजय दीक्षित ने व्यक्त किया।